चुनावी प्रणाली खत्म हो चुकी है, सबूत हमारे पास है : राहुल गांधी का तीखा हमला
'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव' में राहुल गांधी का तीखा हमला : "चुनावी प्रणाली खत्म हो चुकी है, सबूत हमारे पास है";
'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव' में राहुल गांधी का तीखा हमला : "चुनावी प्रणाली खत्म हो चुकी है, सबूत हमारे पास है"
नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025 — कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी के कानून, मानवाधिकार व आरटीआई विभाग के चेयरमैन डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आज 'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव' का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान मंच और सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं का उत्साह चरम पर दिखा।
कार्यक्रम के दौरान जब नारे गूंजे – "देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो," – तो राहुल गांधी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया,
"मैं राजा नहीं हूं और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।"
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं, विशेषकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा,
"2014 से ही मुझे चुनाव प्रणाली को लेकर शक रहा है। महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, उसने मेरी चिंता को और गहरा किया। अब हमारे पास सबूत हैं। हम पूरे देश को दिखाएंगे कि चुनाव आयोग नाम की संस्था अब वैसी नहीं रही जैसी होनी चाहिए। यह समझौता कर चुकी है।"
राहुल ने आगे बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त मतदाता सूची की प्रतिलिपि न लेने देने की व्यवस्था बेहद चौंकाने वाली है।
"छह महीने की मेहनत के बाद हमने ये सबूत इकट्ठा किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज देता है, वो स्कैन या कॉपी नहीं किए जा सकते। आखिर क्यों?"
चोरी हुआ लोकसभा चुनाव
राहुल गांधी ने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। उन्होंने कहा-
"6.5 लाख मतदाताओं में से हमने 1.5 लाख फर्जी पाए। सब कुछ दस्तावेजों में दर्ज है। अगर 15 सीटों पर गड़बड़ी न होती, तो आज के प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं होते। हमें शक है कि असली संख्या 70 से 100 सीटों तक हो सकती है।"
हम डरते नहीं, न झुकते हैं
राहुल गांधी ने अपने पुराने संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध के समय उन्हें अरुण जेटली ने धमकाने की कोशिश की थी,
"उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार का विरोध करते रहे, तो कार्रवाई करेंगे। मैंने जवाब दिया—आपको नहीं पता आप किससे बात कर रहे हैं। हम कांग्रेस वाले हैं, हमें झुकाना आसान नहीं। अंग्रेज नहीं झुका सके थे।"
कांग्रेस की परिभाषा
राहुल गांधी ने कांग्रेस की मूल आत्मा को परिभाषित करते हुए कहा,
"कांग्रेस मतलब साहस—सत्य की अहिंसात्मक रक्षा। गुस्से में न बहना, डर के आगे न झुकना। यह कांग्रेस है। और इसका उल्टा है बीजेपी।"
'कानूनी समय' को बताया नया ब्लड बैंक
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने सुझाव दिया,
"देश में कानूनी समय आज की तारीख में खून जैसा हो गया है। जैसे अस्पतालों में ब्लड बैंक होता है, वैसे ही हमें एक लीगल टाइम बैंक बनाना चाहिए। कम से कम 1000 वकील तय समय देकर संविधान की रक्षा में जुटें। जिसे ज़रूरत हो, वह वहां पहुंचे।"
डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की तारीफ
डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा,
"राजनीतिक नेताओं से मिलते वक्त अधिकतर मुद्दों के इर्द-गिर्द बातें करते हैं, असल बात बाद में कहते हैं। लेकिन सिंघवी जी 30 सेकेंड में मुद्दे पर आ जाते हैं।"
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कानूनी विशेषज्ञों और देशभर से आए अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। राहुल गांधी के तीखे शब्द और मजबूत दावे आने वाले समय में राजनीतिक बहस को एक बार फिर गरमाने वाले हैं।