बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो 100% डोमिसाइल नीति लागू होगी : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी बताते हुए कहा, अब बदलाव की बारी है।;
तेजस्वी ने पाल महासम्मेलन में किया वादा, बोले- अफसरशाही और पलायन से त्रस्त है बिहार
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी बताते हुए कहा, अब बदलाव की बारी है।
पटना, 14 जून 2025। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से डोमिसाइल नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति को लागू किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले।
वह शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पाल महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
राजद नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन और अफसरशाही चरम पर है, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार 20 वर्षों में कोई ठोस बदलाव नहीं ला सकी।
अफसरशाही और बेरोजगारी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हमारे बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए घर से निकलते हैं तो पैसे के लिए मां-बाप से मांगते हैं। जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तब सरकार खुद परीक्षा में शामिल होने आने-जाने का खर्च वहन करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बन गया है और सबसे अधिक पलायन भी यहीं से हो रहा है। “20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है। अब वक्त आ गया है बदलाव का।”
भेड़ का उपहार और पाल समाज को संदेश
कार्यक्रम में पाल समाज की ओर से एक जीवित भेड़ तेजस्वी यादव को भेंट की गई, जिसे उन्होंने मंच पर सहज भाव से स्वीकार किया। आयोजकों ने इसे पाल समाज की पारंपरिक आजीविका और पहचान का प्रतीक बताया। तेजस्वी यादव कार्यक्रम समाप्ति के बाद भेड़ को साथ ले गए, जिससे उनका जुड़ाव प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया।
भाजपा पर हमला
तेजस्वी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह झूठी पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, और किसी को पता नहीं कि कब और कहां गोली चल जाए। उन्होंने कहा, “बिहार अब सुरक्षित हाथों में नहीं है। जनता बदलाव चाहती है। अब गाड़ी बदलने का वक्त आ गया है।”
तेजस्वी ने पाल समाज से आग्रह किया कि वे बिहार के बदलाव की लड़ाई में महागठबंधन का साथ दें।