तेजस्वी यादव ने आवास के बाहर फायरिंग का लगाया आरोप
Tejashwi Yadav accused someone of firing shots outside his home, claiming that the government's protection of criminals has emboldened them.;
तेजस्वी यादव-पूर्व. उपमुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी बोले- 'सत्ता संरक्षित अपराधियों के हौसले बुलंद'
नई दिल्ली, 19 जून 2025. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि आज उनके पटना स्थित सरकारी आवास के बाहर गोलीबारी की गई है। उन्होंने इसे सत्ता संरक्षित अपराधियों की खुलेआम गुंडागर्दी बताया है।
तेजस्वी यादव ने गुरूवार सुबह एक ट्वीट के ज़रिए घटना की जानकारी देते हुए लिखा —
"आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।"
अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा —
"ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।"
इस ट्वीट के साथ तेजस्वी यादव ने #JungleRaj, #Crime और #Bihar जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया, जो घटना को लेकर उनकी नाराज़गी को दर्शाता है।
प्रशासन की ओर से चुप्पी
घटना को लेकर अब तक बिहार पुलिस या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
तेजस्वी यादव के आरोपों पर विपक्षी दलों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी
घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की तैयारी चल रही है। ऐसे में विपक्ष इसे कानून-व्यवस्था की विफलता के रूप में पेश कर रहा है।
आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2025
NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार…
Web Title : Tejashwi Yadav alleged firing outside his residence, said- 'The spirits of criminals protected by the government are high'