उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे कॉल, पटना पुलिस से कार्रवाई की मांग
“10 दिन में खत्म कर देंगे”: उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी, पटना साइबर पुलिस को भेजी गई सूचना;
“10 दिन में खत्म कर देंगे”: उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी, पटना साइबर पुलिस को भेजी गई सूचना
पटना, 20 जून 2025। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार रात को ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच उन्हें निम्नलिखित मोबाइल नंबरों से सात कॉल आए:
📞 +91 6305129156
📞 +91 9229567466
इसके अलावा, मोबाइल नंबर +91 7569196793 से रात 8:57 बजे एक MMS/SMS भी भेजा गया जिसमें लिखा था कि यदि वे किसी पार्टी विशेष के खिलाफ बोलते रहे तो “10 दिन में खत्म कर देंगे” जैसी धमकियाँ दी गईं।
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एसएसपी को टैग करते हुए ट्विटर पर कहा:
“लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य हैं। SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।”
इस मामले में पटना पुलिस ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
"Cyber Police Patna को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
उपेन्द्र कुशवाहा के इस दावे के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कल ही तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाया था कि हाई प्रोफाइल क्षेत्र स्थित उनके सरकारी आवास के बार गोली चलवाई गई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का काफी नाम आया था। अब यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा कि असली मामला क्या है।