लालू का मोदी पर कटाक्ष — “छठ पर 12,000 ट्रेनों की बात भी निकली सफेद झूठ”
लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ पर्व पर 12,000 ट्रेनों का दावा झूठा निकला और बिहार आज भी पलायन व बेरोज़गारी से जूझ रहा है;
“छठ पर 12,000 ट्रेनों का दावा झूठा निकला” — लालू यादव का पीएम मोदी पर सीधा वार
लालू प्रसाद यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष — “छठ पर 12,000 ट्रेनों की बात भी निकली सफेद झूठ”
- लालू बोले — एनडीए सरकार के 20 साल में बिहार झेल रहा है पलायन का दंश
- मोदी सरकार की “बिहार विरोधी नीतियों” पर लालू यादव का हमला — उद्योगहीनता और अमानवीय यात्रा पर उठाए सवाल
लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ पर्व पर 12,000 ट्रेनों का दावा झूठा निकला और बिहार आज भी पलायन व बेरोज़गारी से जूझ रहा है
नई दिल्ली, 25 अक्तूबर 2025. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा है कि 20 साल की एनडीए सरकार में बिहार आज भी पलायन और बेरोज़गारी की मार झेल रहा है। छठ पर ट्रेनों का वादा भी झूठ निकला।
लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज तड़के एक्स पर कहा -
"झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।
𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?
डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 𝟒 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। 𝐔𝐏𝐀 सरकार के बाद से 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है।"