मेलिसा तूफ़ान से तबाही पर संयुक्त राष्ट्र की गम्भीर चिन्ता, हेती और क्यूबा को 40-40 लाख डॉलर सहायता
यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने तूफ़ान मेलिसा से हुए विनाश पर चिन्ता जताते हुए और हेती व क्यूबा को 40-40 लाख डॉलर सहायता देने की घोषणा की है...;
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (फाइल फोटो)
अटलांटिक के सबसे शक्तिशाली तूफ़ानों में से एक मेलिसा
- जमैका, हेती और क्यूबा में भारी तबाही
- गुटेरेस ने जताई संवेदना, कहा – “हम एकजुट हैं”
- संयुक्त राष्ट्र का CERF कोष सक्रिय, त्वरित सहायता शुरू
प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता टीमें तैनात
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने अटलांटिक महासागर में आए भीषण तूफ़ान मेलिसा से हुए व्यापक विनाश (Hurricane Melissa caused widespread destruction.) पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। यह तूफ़ान जमैका, क्यूबा, हेती, डोमिनिकन गणराज्य और बहामास में तबाही मचा चुका है। यूएन ने घोषणा की है कि हेती और क्यूबा को अपने केंद्रीय आपातकालीन सहायता कोष (CERF) से 40-40 लाख डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र की टीमें ज़रूरतमंदों तक राहत पहुँचाने और प्रभावित क्षेत्रों में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं। गुटेरेस ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र इस कठिन समय में सभी देशों और समुदायों के साथ एकजुट है। पढ़ें संयुक्त राष्ट्र समाचार की यह खबर...
मेलिसा तूफ़ान से हुए विनाश पर गम्भीर चिन्ता, सहायता राशि भी आवंटित
29 अक्टूबर 2025 जलवायु और पर्यावरण
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने, अब तक के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक मेलिसा द्वारा कैरीबियाई क्षेत्र में हुए व्यापक विनाश पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है. उन्होंने साथ ही, इस तूफ़ान का मुक़ाबला करने में मदद के लिए हेती और क्यूबा को, 40-40 लाख डॉलर की राशि आवंटित करने की घोषणा की है.
यूएन प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा है कि तूफ़ान मेलिसा मंगलवार को जमैका में पहुँचा और विनाशकारी बारिश व तेज़ हवाओं के साथ आगे बढ़कर, क्यूबा और बहामास की ओर बढ़ गया.
इस तूफ़ान से डोमिनिकन गणराज्य और हेती में भी बाढ़ आ रही है.
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने, तूफ़ान मेलिसा से प्रभावित देशों की सरकारों और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है.
यूएन महासचिव ने इस तूफ़ान के कारण मौत के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
यूएन प्रवक्ता के वक्तव्य में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने पूरे क्षेत्र के देशों को अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है.
संयुक्त राष्ट्र, अधिकारियों और मानवीय सहयोगियों के साथ मिलकर, ज़रूरतों का आकलन करने, प्रभावित लोगों की सहायता करने और उन क्षेत्रों में तैयारी करने के लिए काम कर रहा है जो तूफ़ान के प्रभाव का सामना कर सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र की टीमें पहले से ही मुस्तैद हैं, और अतिरिक्त कर्मचारी, सूचना मिलने पर तैनात किए जाने के लिए तैयार हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने हेती और क्यूबा को, तूफ़ान मेलिसा का सामना करने में ठोस उपायों के लिए, अपने केन्द्रीय आपातकालीन सहायता कोष (CERF ) से 40-40 लाख डॉलर की राशि आवंटित की है.
संयुक्त राष्ट्र, प्रभावित देशों के साथ गहन तालमेल में, तूफ़ान मेलिसा से उत्पन्न मानवीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सहायता अपील शुरू करने पर भी विचार करेगा.
इस तूफ़ान को अत्यन्त ख़तरनाक और जीवन को जोखिम में डालने वाली स्थिति बताया गया है और यूएन एजेंसियों ने तूफ़ान मेलिसा का मुक़ाबला करने के लिए असाधारण तैयारियाँ की हैं.