#AUSvIND : टीम इंडिया ने 172 टेस्ट बाद लगाया ऑस्ट्रेलिया के माथे पर 'बड़ा कलंक', जानिए अहम बातें
#AUSvIND : टीम इंडिया ने 172 टेस्ट बाद लगाया ऑस्ट्रेलिया के माथे पर 'बड़ा कलंक', जानिए अहम बातें
#AUSvIND : टीम इंडिया ने 172 टेस्ट बाद लगाया ऑस्ट्रेलिया के माथे पर 'बड़ा कलंक', जानिए अहम बातें
नई दिल्ली। 31 साल बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपने घर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही है। पिछली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने इसी मैदान पर फॉलोऑन दिया था।
सिडनी टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स, Records made in the Sydney Test,
For the first time India has given follow-on Australia.
इसके अलावा, 1986 के बाद पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है। इससे पहले, 1986 में सिडनी (Sydney) में नववर्ष के मौके पर खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था।
इस मैच में सबसे अधिक विकेट लेना वाले कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 रन देकर पांच विकेट लिए।
यह भी पढ़ें बुआ और बबुआ ने मिलकर कांग्रेस को किया बाहर तो खुश हुए मोदी भैया जी
A fifer for Kuldeep! #TeamIndia enforce the follow-on #AUSvIND pic.twitter.com/i1ELzcDbPp
— BCCI (@BCCI) January 6, 2019
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में यह भारत की रनों के हिसाब से सबसे बढ़ी बढ़त है। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के मुताबिक दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले भारत ने 1988 में ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में 400 रनों की बढ़त ली थी।
यह भी पढ़ें ‘हिन्दु राज्य की बात को पागलपन भरा विचार’ घोषित किया था सरदार पटेल ने
आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट ने एससीजी मैदान से ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी और अब इसी मैदान पर कोहली इतिहास रचने की तरफ बढ़ रहे हैं।
Update - Play on day four has been abandoned. Day 5 to resume at 10 am local.
Scorecard - https://t.co/hdocWCmi3h #AUSvIND pic.twitter.com/5DYygZgeha
— BCCI (@BCCI) January 6, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
सिडनी, Sydney, #AUSvIND, , Cricket, Australia, Cricket india live, Cricket समाचार, क्रिकेट स्कोर,


