#AusvInd सिडनी टेस्ट : मंयक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी, भारत ने दूसरे सत्र में बनाए 2 विकेट पर 177 रन
#AusvInd सिडनी टेस्ट : मंयक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी, भारत ने दूसरे सत्र में बनाए 2 विकेट पर 177 रन
#AusvInd सिडनी टेस्ट : मंयक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी, भारत ने दूसरे सत्र में बनाए 2 विकेट पर 177 रन
सिडनी, 3 जनवरी। मंयक अग्रवाल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को दूसरे सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारतीय टीम के चेतेश्वर पुजारा (61) और कप्तान विराट कोहली (23) नाबाद हैं।
भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (9) थे। उन्हें जोश हेजलवुड ने शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद, दूसरे सत्र में मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए।
नाथन लॉयन की गेंद पर मयंक लंबा शॉट मारने की कोशिश में मिशेल स्टॉर्क के हाथों लपके गए। उन्होंने 112 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए।
मयंक के आउट होने के बाद पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर चायकाल तक कोई और विकेट गंवाए बगैर 51 रनों की साझेदारी कर टीम को 177 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड और लॉयन ने एक-एक विकेट लिया है।
भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है।
इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ था।
भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।
4th Test. 56.4: J Hazlewood to A Rahane (7), 4 runs, 194/3 https://t.co/hdocWCmi3h #AusvInd
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
Good session for #TeamIndia with the score at 177/2. Pujara 61*, Kohli 23* #AUSvIND pic.twitter.com/iDupDDSCCn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


