#AUSvsIND मेलबर्न टेस्ट : भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की
#AUSvsIND मेलबर्न टेस्ट : भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की
#AUSvsIND मेलबर्न टेस्ट : भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की
3rd Test: Australia trail by 435 runs on Day 2
मेलबर्न, 27 दिसम्बर। भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। पुजरा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कोहली ने 82 रनों का योगदान दिया।
मेजबान टीम के लिए पैट कमिंस ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इनके अलावा, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


