ब्रिसबेन, 24 जनवरी। तेज गेंदबाज Fast bowler पैट कमिंस Pat Cummins और झाए रिचर्डसन Jhye Richardson की दमदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम Sri Lanka's team यहां जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज Sri Lanka's team के पहले मैच की पहली पारी में महज 144 रनों पर ही सिमट गई। दिन-रात के टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूरी टीम केवल 56.4 ओवर ही खेल पाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।

मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और 26 रन के कुल योग पर उसने लाहिरू थिरिमाने (12) के रूप में पहला विकेट खोया। उन्हें कमिंस ने आउट किया। कप्तान दिनेश चंडीमल भी कुछ खास नहीं कर पाए और पांच के निजी स्कोर पर रिचर्डसन का शिकार बने।

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 24 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने उन्हें आउट करते हुए श्रीलंका को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद, मेहमान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। निरोशन डिकवेला ने एक छोर संभाले रखा और 64 रन बनाए। उन्हें कमिंस ने पवेलियन भेजते हुए श्रीलंका को वापसी का मौका नहीं दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने चार और रिचर्डसन ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क ने दो और लायन ने एक विकेट चटकाया।

मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 37 के कुल योग पर जोए बर्न्‍स (15) के रूप में आस्ट्रेलिया ने पहला विकेट खोया। बर्न्‍स को तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने पवेलियन भेजा।

दिन का खेल समाप्त होने से पहले उस्मान ख्वाजा को 11 के निजी स्कोर पर आउट कर दिलरुवान परेरा ने आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मार्कस हैरिस (नाबाद 40) और लायन क्रीज पर टिके हुए हैं। लायन ने अभीतक अपना खाता नहीं खोला है। वह नाइटवॉचमैन के रूप में मैदान पर आए हैं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे