- Home
- /
- भंवर मेघवंशी

भंवर मेघवंशी के विषय में जानकारी पत्रकार, लेखक और कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी की पत्रकारिता और लेखनी भारतीय सामाजिक विमर्श में दलित संघर्ष और हिंदुत्व की आलोचना को जीवंत रूप से प्रस्तुत करती है। RSS के भीतर से उन्होंने परिस्थिति का अनुभव कर लोकतांत्रिक संवादों के लिए नई राह खोली। 13 वर्ष की आयु में वह RSS में शामिल हुए और 1990 के रामजन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई। 1991 में भीलवाड़ा में आत्मीय अनुभवों (घर का खाना न खाने जैसे) से निराश होकर RSS से दूर हो गए। RSS छोड़कर Ambedkar-प्रेरित दलित आंदोलन में सक्रिय। पत्रकार के रूप में जातिगत पक्षपात, सामाजिक अन्याय, पर्वतीय इलाके में चुड़ैल-शिकार जैसे मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। भंवर मेघवंशी की प्रमुख रचना: मैं एक कारसेवक था (2019), जिसका अंग्रेज़ी अनुवाद I Could Not Be Hindu: The Story of a Dalit in the RSS (2020) रहा। हिंदी और अंग्रेजी—दोनों भाषाओं में प्रकाशित उनकी किताबों ने महामारी के बीच सामाजिक न्याय और हिंदुत्व की कसौटियों पर महत्वपूर्ण बहस शुरू की

