#BhimaKoregaonViolence :अपने समाज के लिए लड़ने वालों का साथ दें. वरना आप भी अकेले मरेंगे – दिलीप सी मंडल
#BhimaKoregaonViolence :अपने समाज के लिए लड़ने वालों का साथ दें. वरना आप भी अकेले मरेंगे – दिलीप सी मंडल
अपने समाज के लिए लड़ने वालों का साथ दें. वरना आप भी अकेले मरेंगे – दिलीप सी मंडल
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने दलितों से कहा है कि अपने समाज के लिए लड़ने वालों का साथ दें. वरना आप भी अकेले मरेंगे।
श्री मंडल ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर लिखा -
“आज से 1 साल बाद यह होगा....
भीमा कोरेगांव के दो हमलावरों पर केस चल रहा होगा, जिन्हें उनका संगठन लड़ेगा. मंदिरों का चंदा उनके काम आ जाएगा. बीजेपी टिकट देकर उनको एमएलए भी बना देगी.
दूसरी तरफ कम से कम 500 बहुजनों पर अलग अलग शहरों में केस होंगे, जो वर्षों तक चलेंगे. चप्पलें घिस जाएंगी. इन बहादुरों को हो सकता है कि समाज का साथ भी कम ही मिले. उनकी कहानी शायद ही कभी लिखी जाएगी.
यह है आधुनिक पेशवाई, जिसका नेतृत्व न्यायपालिका, मीडिया और नौकरशाही करती है.
अपने समाज के लिए लड़ने वालों का साथ दें. वरना आप भी अकेले मरेंगे.


