9 सितंबर 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

जी20 देशों का 18वां शिखर सम्‍मेलन आज नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। इसके प्रथम सत्र में अफ्रीकी संघ को समूह का स्‍थाई सदस्‍य बनाया गया। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अफ्रीकी संघ के अध्‍यक्ष अजाली असोमनी को स्‍थाई सदस्‍य के रूप में स्‍थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ अफ्रीकी संघ को जी20 का स्‍थाई सदस्‍य बनाने का प्रस्‍ताव किया था।

जी20 शिखर सम्‍मेलन के पहले दिन शनिवार को जारी दिल्ली घोषणा में "यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और टिकाऊ शांति" का आह्वान किया गया है और सदस्य देशों से "क्षेत्रीय अधिग्रहण के लिए बल प्रयोग के खतरे से बचने" या किसी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता के विरुद्ध कार्य न करने का आग्रह किया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर अमेरिका ने कहा है कि कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण देना बीजिंग सरकार पर निर्भर है।

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को अपराध जांच विभाग- सीआईडी ने आज नंदयाल में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कौशल विकास निगम घोटाले के सिलसिले में की गई है। श्री नायडू पर ठेकों में जोड़-तोड़ करने, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने और कौशल विकास निगम के नाम पर एक फर्जी स्कीम को बढ़ावा देने के आरोप हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें जिक्र था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनकी हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी गई। गृह मंत्रालय ने कहा कि उनके सभी चार अनुरोधों को मंजूरी दी गई थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश को हर तरह से तबाह और बर्बाद कर दिया गया है। राज्य की सामाजिक संरचना को बिगाड़ने के साथ विकास कार्यों पर भी अवरोध खड़ा किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार के समय इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ सुंदरीकरण के जो काम हुए थे, उन्हें भी भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया। इन लोगों ने कई महानगरों को स्मार्ट सिटी बनाने का जो वादा किया था, वह वादा भी झूठा निकला।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया। प्रधान मंत्री ने मिश्रित ईंधन के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में हैं जहां बड़े स्तर पर सौर क्रांति चल रही है। भारत के लाखों किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। श्री मोदी ने कहा कि मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ मृदा और पृथ्‍वी के संरक्षण की दिशा में यह एक बड़ा अभियान है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता में भारत ने वैश्विक हाइड्रोजन तंत्र तैयार करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

रूस ने कहा है कि काला सागर अनाज समझौता फिर से अपनाने के लिए वह अपनी मूल मांगों पर अडिग है। रूस का कहना है कि उसकी मांगों के लिए किसी व्‍याख्‍या की जरूरत नहीं है तथा उसका रुख स्‍पष्‍ट और अटल है। राष्‍ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्‍कोव ने कहा कि रूस चाहता है कि उसके कृषि बैंक को अंतर्राष्‍ट्रीय स्विफ्ट बैंक भुगतान प्रणाली से फिर से जोड़ा जाये न कि संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा प्रस्‍तावित किसी सहायक बैंक को।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें