16 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट में तहत सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) योजना के क्रियान्‍वयन में कमियों को उजागर किया है।

कैग द्वारा उजागर की गई कई सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग की है। पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह घोटालों का बड़ा मुद्दा है। सरकारी खातों की ऑडिटिंग करने वाली सीएजी (कैग) ने सात घोटाले उजागर किए हैं। अब हमें लगता है कि प्रधानमंत्री और सरकार को सीएजी पर छापेमारी करानी चाहिए कि वे कैसे सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।"

चीन के साथ 19वें दौर की वार्ता विफल होने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि अब तक अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल नहीं हुई है। दो दिवसीय भारत-चीन सैन्य वार्ता बीती 13 और 14 अगस्त को आयोजित हुई थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "चीन के साथ 19वें दौर की वार्ता विफल रही। पिछले तीन वर्षों से वार्ता हर बार विफल रही है। अप्रैल 2020 की यथास्थिति तीन साल और तीन महीने बाद भी बहाल नहीं हुई।" उन्‍होंने कहा, "भारतीय बल डेमचोक के पास रणनीतिक डीबीओ हवाई पट्टी या सीएनएन जंक्शन के पास डेपसांग मैदानों में 65 गश्ती बिंदुओं में से 26 पर गश्त नहीं कर सकते हैं। चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर 'बॉटलनेक' कहे जाने वाले वाई जंक्शन पर भारतीय सैनिकों को रोकते हैं। पेट्रोलिंग प्वाइंट 10, 11, 11ए, 12, 13 को चीनियों ने अवरुद्ध कर दिया है।"

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कानूनी कार्यवाही में महिलाओं के बारे में लैंगिक रूढ़िवादिता को पहचानने, समझने और उसका मुकाबला करने में न्यायाधीशों और वकीलों की सहायता के लिए एक हैंडबुक जारी किया।

इस महीने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization – इसरो) आदित्‍य एल-1 उपग्रह के अगले प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है। सूर्य के बारे में अध्‍ययन करने के लिए भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन होगा। इस उपग्रह में सौर वातावरण, सौर चुम्‍बकीय तूफान और पृथ्‍वी के पर्यावरण पर पड़ने वाले इसके प्रभाव का अध्‍ययन करने के लिए तीन उपकरण भेजे जाएंगे। इसे पृथ्‍वी और सूर्य के बीच एल-1 प्‍वाइंट पर हॉलो कक्षा में भेजा जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत के बाद 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने मुफ्त अन्‍नपूर्णा किट मिलेगी जिसमें दालें, चीनी, नमक, खाद्य तेल, मिर्च, धनिया और हल्दी शामिल होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रॉस अधनॉम घेब्रेयेसिस का स्‍वागत किया। वे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन- वैश्विक शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करने के लिए भारत आये हैं। श्री मोदी ने डॉक्‍टर टेड्रॉस के लिए तुलसी भाई नाम का प्रयोग किया।

कनाडा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की सरकार ने जंगल में लगी आग के कारण आपातकाल घोषित कर दिया है। जंगल की आग ने बड़े पैमाने पर एक दूरदराज के समुदाय को नष्ट कर दिया है और क्षेत्रीय राजधानी येलोनाइफ़ के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।

आज जारी ICC पुरुष T20I प्लेयर रैंकिंग में, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि शुबमन गिल 43 स्थानों की बढ़त के साथ 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार 907 अंकों के साथ सूची में शीर्ष पर हैं।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें