17 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (17 अगस्त, 2023) राजभवन, कोलकाता में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 'मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल' अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि मादक द्रव्यों का दुरुपयोग समाज और देश के लिए चिंता का विषय है। इन व्यसनों के कारण युवा अपने जीवन में सही दिशा नहीं चुन पाते हैं। यह अत्यंत चिंताजनक है और इस मामले में सभी मोर्चों पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में आध्यात्मिक जागृति, चिकित्सा, सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक इच्छाशक्ति के माध्यम से सुधार किया जा सकता है। राष्ट्रपति ने ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने और उनके समाधान की दिशा में काम करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ जैसे संगठनों की सराहना की।

कोलकाता के खिदरपुर में हुगली नदी के तट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड पोतनिर्माण केंद्र में नवीनतम युद्धपोत 'आईएनएस विंध्यगिरी' का जलावतरण किया। उन्नत स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस विंध्यगिरी प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स का छठा युद्धपोत है। इस अत्याधुनिक युद्धपोत को नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा और भारतीय नौसेना को सौंपे जाने से पहले व्यापक परीक्षणों से गुजरना होगा।

डब्ल्यूएचओ के महासचिव डॉ ट्रेडोस एडनोम गेब्रेयेसस ने आज दुनिया भर की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के धुरंधरों को एक मंच पर लाकर अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर संवाद करने के लिए आयोजित पहली विश्व स्वास्थ्य संगठन की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर पहली ग्लोबल समिट का उद्धाटन को गांधीनगर में किया। अपने संबोधन में डब्ल्यूएचओ के महासचिव ने पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि हम पारंपरिक, पूरक और एकीकृत चिकित्सा के जरिए दुनिया को स्वस्थ बना सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनकी पार्टी ने लोकतंत्र और संविधान को बचाया है, इसीलिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे लोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पद पर आसीन हो सके हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इनकी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है।

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से महत्वपूर्ण सड़क संपर्क के कुछ हिस्से अवरुद्ध होने के कारण इम्‍फाल-जिरिबाम राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर लगभग 500 ट्रक फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को पर्वतीय नोनी जिले में इरांग और अवांगखुल - 2, खोंगसांग और अवांगखुल, और रंगखुई गांव के बीच भूस्खलन हुआ, जिससे एनएच-37 अवरुद्ध हो गया, जिससे सामान से लदे और खाली लगभग 500 ट्रक फंसे रह गए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कानून में बदलाव कर रही है। उनका कहना है कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा चुनावों को प्रभावित करने के लिए चुनाव प्रबंधन के संबंध में एक विशेष कानून बनाया जा रहा है।

भारतीय स्‍टेट बैंक वर्तमान वित्‍त वर्ष में देशभर में 300 नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है। स्टेट बैंक की इस समय देश में 22 हजार चार सौ पांच शाखाएं हैं। बैंक की विदेशों में दो सौ 35 शाखाएं और कार्यालय काम कर रहे हैं।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें