21 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ राज्यसभा के 8 अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। संसद भवन में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। भाजपा के नागेंद्र रे, केसरीदेव सिंह दिग्विजय सिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, प्रकाश चिक बड़ाईक और समीरुल इस्लाम ने शपथ ली।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान दो विधानसभा क्षेत्रों, गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे। 115 बीआरएस उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी प्रमुख ने कहा कि सात स्थानों को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा, बाकी चार सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाम दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, प्रधानमंत्री कल सुबह जोहान्सबर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जो कल से शुरू होगा और 24 अगस्त को समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि कल शाम श्री मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में भाग लेंगे जहां वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा होने की आशा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दामैया ने राज्य के विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों से स्नातकों को वैज्ञानिक स्वभाव और तर्कसंगत सोच से लैस करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बिहार में जाति-आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी.एन भट्टी की पीठ से कहा, "मैं इस पक्ष या उस पक्ष में नहीं हूं। मैं अपनी दलीलें रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं।" पीठ ने दोहराया कि वह बिहार सरकार को जाति-आधारित सर्वेक्षण के नतीजे प्रकाशित करने से रोकने के लिए कोई अंतरिम निर्देश पारित नहीं करेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जारी लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि भारत में 54 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 4,49,96,653 हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें यह घोषणा करने की मांग की गई थी कि राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और अनुच्छेद 35ए को हटाना वैध और संवैधानिक था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदुरै की जनसभा में अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी के अकेले निर्विरोध नेता हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल सागर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें