Live news of the country and the world 15 September 2025

Aaj Tak Breaking News 15 September 2025

15 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

14 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें

एक नज़र आज सुबह की हेडलाइंस पर..

लंदन तक पहुंच सकते हैं रूसी ड्रोन, यूक्रेन ने जताई तीसरे विश्व युद्ध की आशंका।

पोलैंड के बाद अब रोमानिया ने भी उतारे F16 लड़ाकू विमान।

लंदन की सड़कों पर एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों पर हमला और अवैध प्रवासियों को निकालने की मांग।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की 100% टैरिफ धमकी पर चीन का करारा पलटवार — कहा, “हम युद्ध की साजिश नहीं रचते।”

नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की — बोलीं, “मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, 6 महीने में नई संसद को सौंप देंगे ज़िम्मेदारी।”

अमेरिका-वेनेजुएला टकराव बढ़ा, यूएस ने तैनात किए F35 जेट, राष्ट्रपति मादुरो ने संप्रभुता की रक्षा की खाई कसम।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में हिंसक झड़प — सेना ने 45 आतंकी मार गिराए, 19 सैनिक भी शहीद।

भारत के खिलाफ 500% टैरिफ की तैयारी, अमेरिकी सांसदों ने तैयार किया रूस पर प्रतिबंध वाला बिल।

ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर।

एल्गार परिषद केस में सुप्रीम कोर्ट आज सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति जगताप की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगा।

उत्तर भारत को भारी बारिश से राहत, राजस्थान में अलर्ट — दिल्ली और हिमाचल में गरज के साथ बारिश की संभावना।

भारतीय बॉक्सर जैस्मीन ने रचा इतिहास, विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।

इज़राइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ मुस्लिम देशों की बड़ी रणनीति — दोहा में नया “नाटो” बनाने पर विचार।

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा — मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का अधिकार केवल आयोग के पास।

नेपाल की नई पीएम सुशीला कार्की ने पदभार संभालते ही शहीद परिवारों को 10-10 लाख मुआवज़ा देने का ऐलान।

आज मौसम का हाल

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश कम हो गई है, लेकिन राजस्थान में तेज़ बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

बीते कुछ हफ़्तों में भारी बारिश से आई बाढ़ से तबाह हुए उत्तर भारत में बारिश अब धीमी होती दिख रही है, जिससे पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित कई हिस्सों को राहत मिली है। अब इन राज्यों में बाढ़ के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए तत्काल राहत कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग ने आगे कहा कि राजस्थान के बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर जिलों में सोमवार को भारी बारिश जारी रह सकती है। इस बीच, आईएमडी ने आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम केंद्र ने सोमवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का यलो एलर्ट जारी किया है।

ज्योति जगताप की ज़मानत पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामला: सुप्रीम कोर्ट आज सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति जगताप की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगा। ज्योति जगताप को 2020 में एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तार किया गया था।

न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता महेश राउत को दी गई ज़मानत को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुनवाई कर सकती है। महेश राउत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी थी, लेकिन एनआईए द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए फैसले पर रोक लगाने की मांग के बाद आदेश पर रोक लगा दी गई थी।

Live Updates

  • 15 Sept 2025 10:49 PM IST

    व्यापार वार्ता के लिए भारत आएंगे अमेरिकी मुख्य वार्ताकार

    अमेरिकी मुख्य वार्ताकार व्यापार वार्ता के लिए 16 सितंबर को भारत आएंगे

    भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की "निरंतरता" के रूप में, भारत, अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की एक दिवसीय बैठक की मेज़बानी करेगा, जिसमें भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल शामिल होंगे।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इस महीने की शुरुआत में हुए घटनाक्रम के बाद हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ अमेरिका के "विशेष संबंधों" की बात की थी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भावना का "पूरी तरह से समर्थन" किया था।

  • 15 Sept 2025 10:35 PM IST

    पंजाब में बाढ़पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, बांटा दुख दर्द

    पंजाब में बाढ़पीड़ितों से मिले राहुल

    लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज बाढ़पीडितों से मिले। बाढ़पीडितों से मिलने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा-

    "बाढ़ ने पंजाब में भीषण तबाही मचाई है।

    आज घोनेवाल में गांववासियों से मिला - उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी ज़िंदगियां। दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है।

    राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में ये सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवज़ा बिना देरी पीड़ितों के हाथों तक पहुंचे, जिन्हें इस वक्त इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

    इस त्रासदी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उनकी आवाज़ बुलंद करूंगा और उन्हें हर संभव मदद दिलाना मेरा संकल्प है।"

  • 15 Sept 2025 11:34 AM IST

    SC on Waqf Law Live Updates: वक्फ कानून पर आ गया फैसला... सरकार की बड़ी हार

    वक्फ कानून पर आ गया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला... सरकार की बड़ी हार

    सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों पर तब तक रोक लगा दी जब तक कि संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता।

    भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह की पीठ ने आज अंतरिम आदेश पारित किया।

    न्यायालय ने कहा कि संपूर्ण संशोधन पर रोक लगाने का कोई मामला नहीं बनता, लेकिन कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

    ब्रेकिंग: प्रावधानों पर रोक

    1. धारा 3R- इस्लाम धर्म का पालन करने वाले 5 वर्ष तक के लिए राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित करने हेतु तंत्र प्रदान करने हेतु नियम बनाए जाने तक यह धारा स्थगित रहेगी। तंत्र के अभाव में, शक्तियों का मनमाना प्रयोग होगा।

    2. धारा 3C(2) का परंतुक- "परंतु ऐसी संपत्ति को तब तक वक्फ संपत्ति नहीं माना जाएगा जब तक कि नामित अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर देता। (3) यदि नामित अधिकारी संपत्ति को सरकारी संपत्ति निर्धारित करता है, तो वह राजस्व अभिलेखों में आवश्यक सुधार करेगा और इस संबंध में राज्य सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। (4) राज्य सरकार, नामित अधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर, बोर्ड को अभिलेखों में उचित सुधार करने का निर्देश देगी"- यह रोक रहेगी, कलेक्टर को अधिकारों का निर्धारण करने की अनुमति देना शक्तियों के पृथक्करण के विरुद्ध है, कार्यपालिका को नागरिकों के अधिकारों का निर्धारण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

    जब तक नामित अधिकारी द्वारा निष्कर्षों पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक संपत्ति के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे।

    3. जब तक धारा 3सी के अनुसार वक्फ संपत्ति के स्वामित्व का मुद्दा अंतिम रूप से तय नहीं हो जाता, तब तक न्यायाधिकरण द्वारा धारा 83 के तहत शुरू की गई कार्यवाही और उच्च न्यायालय के अगले आदेशों के अधीन, न तो वक्फ को संपत्ति से बेदखल किया जाएगा और न ही राजस्व रिकॉर्ड और बोर्ड के अभिलेख प्रभावित होंगे। हालाँकि, धारा 3सी के तहत जाँच शुरू होने पर, और धारा 83 के तहत अंतिम निर्धारण तक, और अपील में उच्च न्यायालय के अगले आदेशों के अधीन, ऐसी संपत्तियों के संबंध में किसी भी तृतीय-पक्ष के अधिकार का सृजन नहीं किया जाएगा।

    4. यह निर्देश दिया जाता है कि धारा 9 के तहत केंद्रीय वक्फ परिषद में 20 में से चार गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे। इसी प्रकार, धारा 14 के तहत राज्य बोर्डों के लिए यह निर्देश दिया जाता है कि इसमें 11 में से तीन से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे।

    5. यद्यपि हम धारा 23 पर रोक लगाने के पक्ष में नहीं हैं, फिर भी हम निर्देश देते हैं कि जहां तक ​​संभव हो, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जो मुस्लिम समुदाय में से पदेन सचिव होता है, की नियुक्ति के प्रयास किए जाने चाहिए।

  • 15 Sept 2025 8:05 AM IST

    बिहार दौरे पर पीएम मोदी, तेजस्वी ने कसा तंज — "जुमले नहीं, जन समस्याओं पर ध्यान दें"

    बिहार दौरे पर पीएम मोदी, तेजस्वी यादव ने वीडियो संदेश में कसा तंज — "जुमले नहीं, जन समस्याओं पर ध्यान दें"

    • पूर्णिया में पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का हमला
    • “रैली से बिहार पर पड़ता है 100 करोड़ का बोझ” – तेजस्वी यादव
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की यात्रा पर जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे की याद दिलाई और कहा कि जंगलराज का शोर असफलताओं को नहीं छिपा पाएगा

    तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

    "आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में अवस्थित जर्जर ग्रामीण सड़क, शिक्षक विहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से परेशान महिलाओं व युवाओं की जन समस्या आपको जाननी चाहिए। पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति कल आपने अवश्य ही देखी होगी।

    महोदय, आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। आप बिहार में कई रैलियां कर चुके है। हजारों करोड़ की इतनी बड़ी धनराशि से तो बिहार के स्कूलों की चारदीवारी, खेल के मैदान तथा लड़कियों के लिए स्कूल में अलग से शौचालय का निर्माण हो सकता था, स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन और दवा का प्रबंध हो सकता था।

    आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है।

    प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव पूर्व बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे है?

    प्रधानमंत्री जी, आप 11 वर्षों की अपनी केंद्र तथा 20 सालों की NDA सरकार की विफलताएं देख जोर-जोर से जंगलराज-जंगलराज कहिए ताकि आपकी असफलताएं और जनहित के मुद्दे इस काल्पनिक शोर में दब जाएं। लेकिन बिहार और बिहारवासी आपके बनावटीपन से अब अच्छे से अवगत हो चुके है इसलिए बिहार में अब फिर झूठ नहीं चलेगा।

    #TejashwiYadav #Bihar #RJD" 

  • 15 Sept 2025 7:28 AM IST

    अमेरिका के डलास में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या, ट्रंप ने बाइडेन सरकार को ठहराया जिम्मेदार

    अमेरिका के डलास में भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या, ट्रंप ने बाइडेन सरकार को ठहराया जिम्मेदार

    • डलास में तीन दिन पहले हुई वारदात
    • ट्रंप का बयान – “बाइडेन की नाकामी का नतीजा”
    • अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सियासत तेज
    • अमेरिका के डलास में तीन दिन पहले भारतीय मूल के शख्स चंद्रमौली नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ये घटना डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई, पुलिस ने हमलावर की पहचान योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज के रूप में की है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था। इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था। निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​खत्म हो गया है! होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं। इस अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा!"