Live news of the country and the world 26 August 2025

Aaj Tak Breaking News 26 August 2025

26 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

25 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें

सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का व्यवसायीकरण करते हैं-सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का व्यवसायीकरण करते हैं और उनकी टिप्पणियों में विविधतापूर्ण समाज, जिसमें विकलांग, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और अल्पसंख्यक शामिल हैं, की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की क्षमता होती है।

सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि वह पॉडकास्ट जैसे ऑनलाइन शो सहित सोशल मीडिया पर आचरण को विनियमित करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करे। इसके लिए वह अधिवक्ता निशा भंभानी द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए राष्ट्रीय प्रसारकों और डिजिटल एसोसिएशन के साथ परामर्श करे ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विभिन्न समुदायों के समाज में सम्मान के साथ रहने के समान रूप से महत्वपूर्ण अधिकार के बीच संतुलन स्थापित किया जा सके।

चीन के साथ रिश्ते अच्छे होंगे, पर "कार्ड खेले तो चीन बर्बाद" : ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते बेहतरीन होंगे। उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों के पास अपने-अपने "कार्ड" हैं, लेकिन अमेरिका के पास "अविश्वसनीय कार्ड" मौजूद हैं। ट्रम्प ने चेतावनी दी कि अगर वे इन कार्डों का इस्तेमाल करते हैं तो चीन बर्बाद हो जाएगा, हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे ऐसा नहीं करेंगे।

इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान "युद्ध" का मुद्दा उठाया,उन्होंने 7 लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया, और कहा कि व्यापार दबाव ने परमाणु संघर्ष को रोका।


Live Updates

  • 26 Aug 2025 10:16 PM IST

    राहुल गांधी ने बताया जब आधी कांग्रेस पार्टी खिलाफ खड़ी हो गई थी

    राहुल गांधी ने बताया जब आधी कांग्रेस पार्टी खिलाफ खड़ी हो गई थी

    "आधी कांग्रेस पार्टी खिलाफ खड़ी हो गई थी, मैंने बोला जो करना हे करलो"-राहुल गांधी

  • 26 Aug 2025 10:14 PM IST

    बीजेपी के साथ गठबंधन पर संजय निषाद का बड़ा बयान

    #BREAKING। गोरखपुर (उप्र)। बीजेपी के साथ गठबंधन पर संजय निषाद का बड़ा बयान

    "BJP को लगता है हमसे फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे" – संजय निषाद, मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी

    संजय निषाद की BJP को सलाह- "सहयोगी दलों से भरोसे से चलें, राजभर, RLD, निषाद पार्टी पर अपशब्द बंद कराएं"

    तीखे तेवर संजय निषाद के

    "हमने मछुआरों की लड़ाई अकेले शुरू की, आज देशव्यापी आंदोलन है"

    "BJP को इंपोर्टेड नेताओं से सतर्क रहना चाहिए, सपा-बसपा से आए नेता नुकसान पहुंचा सकते हैं"

  • 26 Aug 2025 9:55 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभिसार शर्मा

    असम पुलिस की एफआईआर को चुनौती : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभिसार शर्मा

    पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि असम सरकार की 'सांप्रदायिक राजनीति' की आलोचना करने और एक निजी संस्था को 3000 बीघा ज़मीन आवंटित करने पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो प्रकाशित करने के बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई।

    उन्होंने धारा 152 बीएनएस (जिसे आईपीसी के तहत पूर्ववर्ती राजद्रोह कानून का स्थान लेने वाला बताया गया है) की वैधता को भी चुनौती दी है।

    इस मामले पर आगामी 28 अगस्त को न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी।

  • 26 Aug 2025 8:29 PM IST

    सरकार जवाब दे कि छत्तीसगढ़ में 4288 कंपनियां बंद क्यों हुई?

    सरकार जवाब दे कि छत्तीसगढ़ में 4288 कंपनियां बंद क्यों हुई?

    रायपुर/26 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास, औद्योगिकरण और नए निवेश के लिए विदेशी उद्यमियों को आमंत्रित करने के दावे पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि जमीनी हकीकत सरकार के दावे के विपरीत है, नए उद्योग लगना तो दूर भाजपा सरकार की दुर्भावना पूर्वक नीतियों के चलते पहले से संचालित उद्योग दम तोड़ रहे हैं। भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में जून 2025 तक 18940 पंजीकृत कम्पनियां संचालित थी, जिसमें से 4288 कम्पनियां बंद क्यों हो गई? सीएम जापान, कोरिया गये हैं, दावा है निवेश लाने का, यहां पूर्व में संचालित स्पंज आयरन, रोलिंग मिलें, राइस मिल, सहकारी शक्कर कारखाने, एथेनॉल प्लांट सरकार की उपेक्षा और उद्योग विरोधी नीतियों के चलते बंद हो गए हैं।

    सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कृषि और वनोपज प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बेहतर काम पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय हुआ था, प्रदेश ने औद्योगिक उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाई। सीमेंट और स्टील के उत्पादन में नए कीर्तिमान रचे गए लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही विगत 20 महीनों के दौरान चार-चार बार बिजली के दाम बढ़ा दिए गए। आज हालात यह है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में औद्योगिक बिजली की दरें हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा, झारखंड और मध्य प्रदेश की तुलना में छत्तीसगढ़ के उद्योगों को डेढ़ गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान बनाए गए उद्योगनीति को दुर्भावना पूर्वक बदल दिया जिसके चलते प्रदेश में संचालित स्थानीय उद्योग दम तोड़ने लगे हैं। एक तरफ यह सरकार छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योग, लघु तथा कुटीर उद्योग और गौठानो में संचालित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क “रीपा“ परियोजना को बर्बाद करने में तुली हुई है दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री जापान और साउथ कोरिया के प्रवास पर जाकर वहां के उद्यमियों को आमंत्रित करने का ढोंग कर रहे हैं।

  • 26 Aug 2025 7:34 PM IST

    इज़राइल में सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू

    इज़राइल में सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू

    सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, कथित तौर पर अस्थायी युद्धविराम समझौते पर चर्चा नहीं होगी।

    सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय में शुरू हो रही है। The Times of Israel ने कई रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि, सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है और यह शाम 7 बजे तक समाप्त हो जाएगी, क्योंकि आज शाम वेस्ट बैंक के मतेह बिन्यामिन क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख इज़राइल गैंज़ द्वारा यरुशलम के मिशकेनोट शा'आनानिम इलाके में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है।

  • 26 Aug 2025 7:08 PM IST

    राहुल का अमित शाह को तगड़ा जवाब

    राहुल गांधी का अमित शाह को तगड़ा जवाब

    40-50 साल सत्ता में बने रहने की बातें - भविष्यवाणी नहीं, वोट चोरी की अकड़ थी - राहुल गांधी

  • 26 Aug 2025 6:51 PM IST

    व्लॉगर जैस्मीन जाफर की यात्रा से विवाद

    व्लॉगर जैस्मीन जाफर की यात्रा से विवाद खड़ा हुआ। केरल के गुरुवायूर मंदिर में 'शुद्धिकरण' हुआ।

    केरल के गुरुवायुर मंदिर में एक घटना हुई। मशहूर व्लॉगर (vlogger) और रियलिटी शो की प्रतिभागी जैस्मिन जाफ़र ने मंदिर के तालाब में पैर धोए। इससे मंदिर प्रशासन नाराज हो गया। मंदिर प्रशासन ने इस घटना को परंपराओं का उल्लंघन मानते हुए तालाब में शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किया।

  • 26 Aug 2025 6:49 PM IST

    भारत की ढाल और तलवार होगा 'सुदर्शन चक्र'

    भारत की ढाल और तलवार होगा 'सुदर्शन चक्र'

    सीडीएस अनिल चौहान बोले, 'सुदर्शन चक्र' भारत की ढाल और तलवार होगा, लेकिन इसके लिए व्यापक एकीकरण की जरूरत है।

  • 26 Aug 2025 6:41 PM IST

    एनसीएलएटी न्यायाधीश ने खुद को मामले से अलग किया

    उच्च न्यायपालिका के दबाव के कथित दावे के बाद एनसीएलएटी न्यायाधीश ने खुद को मामले से अलग किया

    राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने एक महत्वपूर्ण मामले से खुद को अलग कर लिया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायपालिका के एक वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य ने उनसे एक विशेष पक्ष के पक्ष में फैसला सुनाने का दबाव बनाने की कोशिश की थी।

    बीती 13 अगस्त को दिए एक आदेश मेंन्यायमूर्ति शर्मा ने लिखा, “हमें यह देखकर दुख हो रहा है कि हममें से एक सदस्य (न्यायिक) से इस देश की उच्च न्यायपालिका के सबसे सम्मानित सदस्यों में से एक ने संपर्क कर मामले के परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इसलिए, मैं इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करता हूँ।”

  • 26 Aug 2025 2:27 PM IST

    इमारत ढहने की घटना पर NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान

    दरियागंज इलाके में एक इमारत ढहने की घटना पर NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में आई उन खबरों पर स्वतः संज्ञान लिया है जिनमें बताया गया था कि बीती 20 अगस्त, 2025 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला भवन का एक हिस्सा गिरने से तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य बाल-बाल बच गए। सभी मृतक बिहार के प्रवासी श्रमिक थे।

    आयोग ने समाचार रिपोर्ट की विषय-वस्तु की जांच के बाद कहा है कि यदि यह जानकारी सही है तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। तदनुसार, आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

    21 अगस्त, 2025 को मीडिया में प्रकाशित समाचारों के अनुसार, उक्त घटना के समय लगभग 15 श्रमिक घटनास्थल पर थे। भवन के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।