मॉर्निंग बुलेटिन | 3 जुलाई 2025 | गुरुवार

1. बिहार में चुनाव आयोग की मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर विपक्ष का कड़ा विरोध

INDIA गठबंधन की पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने बिहार में चल रही मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को "अलोकतांत्रिक" बताया और इसे तत्काल रोकने की मांग की।

राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि बैठक करीब 3 घंटे चली और कुछ नियमों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आपत्ति भी जताई।

2. अब केवल पंजीकृत दलों के प्रमुखों को ही चुनाव आयोग मानेगा प्रतिनिधि

ECI ने कहा है कि अब केवल मान्यता प्राप्त दलों के पंजीकृत प्रमुखों को ही किसी बैठक में प्रतिनिधित्व का अधिकार होगा, अनधिकृत ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

3. BRICS यात्रा पर निकले पीएम मोदी, ग्लोबल साउथ पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि BRICS शिखर सम्मेलन "संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था" की दिशा में सहायक होगा। 2 से 9 जुलाई की इस पांच देशों की यात्रा में भारत-ब्राज़ील के संबंधों पर भी चर्चा होगी।

4. सिद्धारमैया ने कहा- पांच साल तक करूंगा कर्नाटक की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो टूक कहा कि वे अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे। पत्रकारों के सवाल पर बोले- "क्यों नहीं करूंगा?"

5. BRICS में नहीं आएंगे शी जिनपिंग, चीन ने की पुष्टि

चीन ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग BRICS सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्यांग 5 से 8 जुलाई तक ब्राज़ील में सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

6. पाकिस्तान की UNSC अध्यक्षता पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का यूएन सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता हासिल करना भारत की बड़ी कूटनीतिक विफलता है।

7. ईरान का IAEA से सहयोग निलंबित करने का आदेश

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेसेशकियान ने अमेरिकी-इजरायली हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से सहयोग तत्काल निलंबित करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

8. केदारनाथ यात्रा में खतरा: 40 श्रद्धालु मलबे में फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू

बीती रात रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में भूस्खलन से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से ज्यादा तीर्थयात्री फंस गए। SDRF ने रात 10 बजे के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

9. आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, PDA अभियान को मिलेगा नया मोर्चा

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज आजमगढ़ पहुंचेंगे। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह दौरा PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) राजनीति को नई दिशा देगा।

10. भारत-ईरान संघर्ष विराम पर बोले एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ईरान-इज़राइल के बीच संघर्ष विराम DGMOs के बीच सीधी बातचीत का परिणाम था। उन्होंने ट्रंप के दावे को बताया भ्रामक।

11. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना में छह माह की सजा

बांग्लादेश की ICT अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक लीक कॉल रिकॉर्डिंग मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई है।

12. ईरान में IAEA के खिलाफ विधेयक राष्ट्रपति ने किया लागू

ईरान की संसद द्वारा पारित विधेयक "IAEA से सहयोग निलंबन" को राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत औपचारिक रूप से लागू कर दिया।

13. . पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति से की द्विपक्षीय मुलाक़ात

घाना की राजधानी अक्रा में पीएम नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से भेंट की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

आज का विचार: "जहाँ इच्छा है, वहाँ राह है।"

बने रहें हमारे साथ, आपके लिए ख़बरों का सटीक और विश्लेषणात्मक अपडेट।