गुजरात की अनाम पार्टियों को 4300 करोड़ का चंदा -राहुल गांधी ने X पर उठाए सवाल

  • अनाम पार्टियों को 4300 करोड़ की चंदा राशि का खुलासा
  • चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

#VoteChori हैशटैग के साथ दिया बयान

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात की कुछ “अनाम पार्टियों” को मिले भारी-भरकम चंदे पर बड़ा सवाल उठाया है।

श्री गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि इन पार्टियों का नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन इन्हें 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। राहुल ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने बहुत कम बार चुनाव लड़ा है या खर्च किया है, फिर भी इतनी बड़ी रकम मिली। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या इस मामले की जांच होगी या फिर यहां भी नियम बदलकर डेटा छिपा दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-

"गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना - लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला!

इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है।

ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?

क्या चुनाव आयोग जांच करेगा - या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?

#VoteChori"