सुबह की हेडलाइन्स | 02 जुलाई 2025

Top 10 news headlines on 2nd July 2025 morning

02 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें : पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, सूडान में बढ़ता मानवीय संकट, अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, राष्ट्रीय खेल नीति को कैबिनेट की मंजूरी और ट्रंप का गज़ा संघर्ष पर बयान – जानिए आज की बड़ी सुर्खियाँ।

1️⃣ पटना में आज BJP की प्रदेश कार्यसमिति बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल। बैठक ज्ञान भवन में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, आगामी चुनावों पर मंथन संभव।

2️⃣ कैबिनेट ने दी राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंज़ूरी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेल ढांचे को सुधारने पर लिया गया फैसला।

3️⃣ तेजस्वी यादव का भाजपा पर पलटवार – 'मौलाना मतलब बुद्धिजीवी, हम हर नागरिक के लिए लड़ते रहेंगे'

भाजपा नेताओं पर पिछले दो दिनों से बयानबाज़ी का आरोप लगाया।

4️⃣ मध्य प्रदेश के भिंड में प्रसाद खाने से 70 लोग बीमार, अमलेहड़ी गाँव में मचा हड़कंप

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, खाद्य जांच के आदेश।

5️⃣ पीएम मोदी की अब तक की सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा – 8 दिन में 5 देशों का दौरा

विदेश नीति को गति देने के मकसद से हो रही यात्रा।

6️⃣ अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन तैयार, ड्रोन से निगरानी।

7️⃣ गज़ा युद्ध पर 60 दिन के युद्धविराम के लिए इज़राइल तैयार: ट्रंप

ट्रंप बोले – "यह अंतिम मौका है, अगर हमास ने ठुकराया तो हालात और बिगड़ेंगे।"

8️⃣ ईरान में हालिया हिंसा के बाद ज़रूरतों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की समीक्षा बैठक

यूएन अधिकारी बोले– मौजूदा सहायता कार्यक्रमों में किए जा सकते हैं अहम बदलाव।

9️⃣ सूडान में हिंसा और बाढ़ का खतरा, यूएन ने मानवीय संकट पर जताई गंभीर चिन्ता

दारफूर और कोर्दोफ़ान में चार लाख से अधिक लोग बेघर, बारिश के कारण हालात और बिगड़ने की आशंका।

🔟 भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर ट्रंप का बयान – 'टैरिफ कम होंगे, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी'

कहा, दोनों देशों के लिए 'असाधारण समझौता' बनने की उम्मीद।

1️⃣1️⃣ वॉशिंगटन में Quad देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, एस. जयशंकर ने की सहभागिता

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच रणनीतिक सहयोग पर चर्चा।