अखिलेश यादव का ट्वीट: “भाजपा ने या तो दर्द दिया या क़र्ज़”

ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर सवाल
- प्रत्येक व्यक्ति पर ₹37,500 का क़र्ज़: अखिलेश का आरोप
- ‘15 लाख’ वाले वादे को जुमला बताकर किया तंज़
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को “या तो दर्द दिया या क़र्ज़”, और सवाल उठाया कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का दावा करते समय उत्तर प्रदेश की जनता पर चढ़े ₹37,500 प्रति व्यक्ति के क़र्ज़ को जोड़ा जाता है या नहीं।
आगे तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का ‘15 लाख’ वाला वादा जुमला न साबित हुआ होता, तो आज हर व्यक्ति के खाते में लगभग ₹14,62,500 रुपए होते।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया-
"भाजपा ने या तो दर्द दिया या क़र्ज़ दिया।
भोली जनता पूछ रही है कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का दावा करते समय उप्र भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर जो 37,500/- का क़र्ज़ है, वो जोड़ती है या नहीं?
और उप्र की जनता ये भी कह रही है कि अगर ‘15 लाख’ का भाजपाई वादा ‘जुमला’ साबित न होता तो आज इस लोन को घटाने के बाद सबके खाते में लगभग 14,62,500/- रुपए होते। जोड़-घटाने की भूलचूक माफ़।"

