अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में आयोजित एक बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की।
गृह मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री ने श्री अमरनाथजी यात्रा, 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर बल दिया। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए सतर्क रहने और समन्वित तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव एवं डीजीपी, सीएपीएफ के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Next Story

