Nepal : देशभर में कर्फ्यू

नेपाल में देशव्यापी कर्फ्यू, सेना ने मदद की अपील की। सैन्य मुख्यालय ने बताया है कि काठमांडू में सभी जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है। किसी भी जगह आपात स्थिति में तुरंत नज़दीकी सेना तैनात करने की व्यवस्था की गई है।

कांतिपुर ने सेना प्रवक्ता राजाराम बसनेत के हवाले से बताया है कि सेना के साथ-साथ नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल भी विभिन्न जगहों पर मौजूद रहेंगे।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आज के लिए निर्धारित मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी है और कल के लिए निर्धारित मामलों की सुनवाई अगली सूचना तक स्थगित कर दी है।

इस बीच कंचनपुर में कार्यालयों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई

-जिला प्रशासन कार्यालय

-प्राधिकार के दुरुपयोग की जाँच हेतु आयोग का कार्यालय

-भीमदत्त नगर पालिका

-कृष्णापुर नगर पालिका और नगर पालिका के वार्ड कार्यालय संख्या 1, 2 और 5

-शुक्लफांटा नगर पालिका

-बुधवार सुबह से ही महेंद्रनगर बाज़ार और सड़कों पर सेना तैनात कर दी गई है।