बिहार में बदलनी ही होगी सरकार -कृष्णा अल्लावरू
बिहार में सरकार बदलनी होगी-कृष्णा अल्लावरू
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने आज📍दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि
"वोट चोरी' जन-जन का मुद्दा है।
जो 'वोट चोर' होते हैं, उन्हें जनता की सेवा करने की चिंता नहीं होती।
'वोट चोर सरकार' को महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, अपराध, पेपर लीक जैसे मुद्दों से फर्क नहीं पड़ता।
'वोट चोरी' जनता की हर समस्या की जड़ है। इसलिए अगर बिहार में हालात बदलने हैं तो सरकार बदलनी होगी।"
Next Story

