भारत स्थित इस्लामी गणराज्य ईरान के दूतावास ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट में कई भारतीय नागरिकों की मृत्यु और घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और भारत गणराज्य की सरकार एवं जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

दूतावास ने पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और उनके धैर्य और सांत्वना की कामना की है, साथ ही इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।