दिल्ली विस्फोट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रानेत् ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि कहाँ हैं गृह मंत्री? कहाँ हैं प्रधानमंत्री?

उन्होंने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा-

"राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 13 लोग मारे गए

कल ही फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया

वो वहाँ तक आया कैसे, कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी

अभी मुश्किल से 7 महीने पहले पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था

अब दिल्ली में यह हुआ है - किसकी ज़िम्मेदारी है?

कहाँ हैं गृह मंत्री? कहाँ हैं प्रधानमंत्री?

नाक के नीचे भारतीयों की निर्मम हत्या हो रही है लेकिन इन दोनों को चुनावी भाषणबाज़ी से फुर्सत ही नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है

अमित शाह एक बिल्कुल फेल गृह मंत्री हैं - 7 महीने में 41 भारतीय मारे गए हैं - इनके बस की बात नहीं है

दिल्ली पुलिस किसके अधीन है? सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसपर है?

IB किसे रिपोर्ट करती है? अमित शाह

मोदी जी तो इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद हर बार की तरह ज़िम्मेदारी से मुँह मोड़ कर भूटान निकल लिए

बड़ी बड़ी बातें करने से आपकी विफ़लताएँ और बार बार हो रही सुरक्षा में गंभीर चूकें नहीं छिप सकतीं

और इससे पहले कि तिलचट्टे मुझे राजनीति ना करने का ज्ञान दें - इस देश को सुरक्षित रखना, लोगों को महफ़ूज़ रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है

और अगर मासूम जानें जायेंगी तो सवाल उठाये जाएँगे, जवाबदेही तय होगी

क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है"