दिल्ली विस्फोट की जिम्मेदारी लेकर अमित शाह दें पद से इस्तीफा: केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल ने मांगा अमित शाह से इस्तीफा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है।
वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी के खिलाफ सचिवालय तक कांग्रेस के विरोध मार्च की शुरुआत की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को 'गंभीर सुरक्षा चूक' बताया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विस्फोट प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नाक के नीचे हुआ है, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।
केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह राष्ट्रीय राजधानी में हुआ है। यह गंभीर सुरक्षा चूक है। हमारे गृह मंत्री संसद में हमेशा कहते रहते हैं कि यहां कोई विस्फोट और दंगे नहीं हुए हैं। वे हर बार झूठ बोलते हैं। अब उनकी आंखों के सामने, उनके कार्यालय के पास यह विस्फोट हुआ है। उचित जांच होनी चाहिए और देश को असली कारण बताया जाना चाहिए।"

