तेजस्वी यादव का आरोप: भाजपा नेताओं के बीच ही चुनावी फर्ज़ीवाड़े की पुष्टि

वीडियो में भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप, वोटचोरी पर उठे सवाल

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी पर चुनाव में फर्ज़ीवोटिंग के आरोप लगाते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के माध्यम से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पार्टी के भीतर ही चुनावी धांधली की सच्चाई उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं मतदान किया था, उसी चुनाव को भाजपा का एक प्रत्याशी फर्ज़ीवाड़ा बता रहा है। तेजस्वी ने इसे "वोटचोरी का बड़ा घोटाला" करार देते हुए कहा कि अब भाजपा के लोग ही निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की बात स्वीकार कर रहे हैं।

यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर रहा है और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर नए सवाल खड़े कर रहा है।

तेजस्वी यादव ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -

"भाजपा का एक पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री , भाजपा के ही दूसरे वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहा है और डंके की चोट पर कह रहा है कि चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग हुई है। ऐसे चुनाव में जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना वोट डाला था।

भाजपा के चरित्र की सच्चाई पार्टी के लोगो के मुंह से ही सुन लीजिए। अब ये सत्यापित हो चुका है कि भाजपा के लोग चुनाव में फर्ज़ीवाड़ा करते हैं और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करते हैं। हैरानी की बात है कि जिस चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने ख़ुद वोट डाला था, दोनों प्रत्याशी भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री थे, और उनमें से एक वर्तमान में सांसद हो, उस चुनाव को भाजपा का ही एक प्रत्याशी फर्ज़ीवाड़ा वाला चुनाव बता रहा है । वोटचोरी के हमारे आरोप पर भाजपा के लोगो ने मुहर लगा दी है । वोट का बड़ा घोटाला है , धीरे धीरे सच जनता के सामने आ रहा है।"