Nepal PM Oath : सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने काठमांडू में शीतल निवास में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव और नेपाल सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी एवं राजनयिक उपस्थित थे । लंबी रस्साकशी के बाद, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने कुछ ही क्षण पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को अंतरिम मंत्रिपरिषद का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।