कोर ग्रुप बैठक के बाद अजय माकन का बयान

कोर ग्रुप की लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मीडिया से बातचीत में चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर शंकाएँ जताईं। माकन का कहना था कि बिहार में मिले अप्रत्याशित नतीजों ने न सिर्फ राजनीतिक हलचल बढ़ाई है बल्कि पूरी चुनाव प्रणाली को लेकर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सहयोगी दलों और कार्यकर्ताओं से लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, जिनके आधार पर पार्टी विस्तृत जांच की तैयारी में है।

अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा-

"देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जब ऐसा होगा तो नतीजे इस तरह के अप्रत्याशित होंगे ही।

बिहार चुनाव में BJP का स्ट्राइक रेट 90% से ज्यादा है। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। दाल में कुछ तो काला है।

हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है, उनका मानना ​​है कि ये अप्रत्याशित नतीजे हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। हमें बिहार भर के कार्यकर्ताओं से फ़ोन आ रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है।

हमारे लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। हम फ़ॉर्म 17C, मतदाता सूची देखेंगे और फिर तथ्यों और आंकड़ों के साथ आपके पास आएंगे।

हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा से जुड़े सबूत सामने रखे, लेकिन चुनाव आयोग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। हम लोकतंत्र की रक्षा करने की अपनी भूमिका निभाते रहेंगे, उससे पीछे हटने वाले नहीं हैं। "