सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली दंगों की व्यापक साजिश मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर आदि की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। दिल्ली पुलिस अपनी दलीलें शुरू करेगी।

याचिकाकर्ताओं के वकील ने मामले को पीठ के सामने मेंशन करते हुए कहा कि पिछले आदेश में कहा गया है कि इसे दोपहर 2:30 बजे सूचीबद्ध किया जाना है।

जस्टिस कुमार ने कहा कि दोपहर 2 बजे आइए।

अदालत को सूचित किया गया कि विशेष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दिल्ली पुलिस की ओर से बहस शुरू करेंगे।