ज़ेलेंस्की से मिले ट्रंप, बोले- तुरंत युद्ध रोक देना चाहिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने आज राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की और हमारी मुलाकात बहुत अच्छी, बहुत सौहार्दपूर्ण रही। उन्हें तुरंत युद्ध रोक देना चाहिए। आपको युद्ध रेखा के अनुसार चलना चाहिए, चाहे वह कहीं भी हो। वरना, यह बहुत जटिल है। आप इसे कभी समझ नहीं पाएँगे।"

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा-

"यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात बहुत दिलचस्प और सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन मैंने उनसे कहा, जैसा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को भी ज़ोर देकर कहा था, कि अब समय आ गया है कि हत्याएँ रोकी जाएँ और समझौता किया जाए! बहुत खून-खराबा हो चुका है, संपत्ति की सीमाएँ युद्ध और साहस से तय होती रही हैं। उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए जहाँ वे हैं। दोनों को जीत का दावा करने दें, इतिहास को फैसला करने दें! अब और गोलीबारी नहीं, अब और मौत नहीं, अब और बेहिसाब और बेहिसाब पैसा खर्च नहीं। यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता। हर हफ़्ते हज़ारों लोग मारे जा रहे हैं — अब और नहीं, शांति से अपने परिवारों के पास घर जाओ!"