बिहार में अपराध बेकाबू, नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला

बिहार में लगातार बढ़ती हत्याओं और आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को "बेसुध और बीमार" बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में अपराधी अब सीधे घरों में घुसकर लोगों की हत्या कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध की ताज़ा घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्यभर में अपराधियों का आतंक है। हाल ही में सामने आई घटनाओं में—पटना में भाई-बहन की हत्या, मधेपुरा में युवक की हत्या, कटिहार में किसान की हत्या, समस्तीपुर में महिला की हत्या, बांका में युवक की गोली मार हत्या और सीतामढ़ी में डबल मर्डर जैसी वारदातें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हालात इतने ख़राब हैं कि पटना, बेगूसराय, गोपालगंज और मोतिहारी तक में अपराधियों ने घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि बिहार में दिनदहाड़े हो रही हत्याओं, बलात्कार, अपहरण और डकैती को "महाजंगलराज" कहा जाए या "महा-मंगलराज"?