कांग्रेस ने पूछा-मोदी ट्रंप से डर क्यों गए?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी। कांग्रे, ने इस पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह ट्रंप से डर क्यों गए?

कांग्रेस के सत्यापित एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया-

"मैंने मोदी को कॉल किया और कहा कि वॉर रोक दो, वरना मैं कोई कारोबार नहीं करूंगा.

इससे डरकर 5 घंटे में ही वॉर रोक दी गई.

ट्रंप ने 42वीं बार कहा- मैंने भारत और पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी.

सवाल अब भी वही हैं- नरेंद्र मोदी ने भारत के सम्मान का समझौता क्यों किया? ट्रंप से डर क्यों गए?"