कपिल सिब्बल की केजरीवाल को तगड़ी नसीहत
कपिल सिब्बल ने केजरीवाल को दी तगड़ी नसीहत
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को तगड़ी नसीहत दी है।
सिब्बल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
:केजरीवाल जी:
जब आपने कई राजनेताओं और अन्य लोगों पर आरोप लगाए थे
और आपको अदालत में घसीटा गया था
तो आपने माफ़ी मांगी थी!
आज आपने गांधी परिवार (नेशनल हेराल्ड केस) पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।
झगड़ा बंद करो।
आइए मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ें!"
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आज कहा था कि National Herald के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया। 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उसपर भी कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा था कि आजकल तो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस ने Compromise कर रखा है। आम आदमी पार्टी Compromise की राजनीति नहीं करती है।

