यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों में 71 हताहत

यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों में राजधानी कीव में 23 लोगों की जान चली जाने और कम से कम 48 लोगों के घायल होने का समाचार है।

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने रातोंरात - लगभग 600 ड्रोन और 31 मिसाइलें समेत 629 हथियार दागे - जो युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक के सबसे बड़े संयुक्त हमलों में से एक है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें नागरिकों की भयावह और जानबूझकर की गई हत्या बताया।