राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला: बीजेपी-आरएसएस पर लद्दाख की संस्कृति को निशाना बनाने का आरोप, सोनम वांगचुक की रिहाई और युवाओं की हत्या पर उठाए सवाल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश भाजपा और आरएसएस के निशाने पर है। उन्होंने ने जेल में बंद सोनम वांगचुक की मांग का समर्थन किया और केंद्र से लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का आह्वान किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और परंपराओं पर बीजेपी और आरएसएस हमला कर रहे हैं।

लद्दाख के लोगों ने अपनी आवाज़ उठाने की मांग की। बीजेपी ने चार युवाओं की हत्या करके और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर इसका जवाब दिया।

हत्या बंद करो।

हिंसा बंद करो।

डराने-धमकाने का तरीका बंद करो।

लद्दाख को आवाज़ दो। उन्हें 6th शेड्यूल दो।"