मद्रास हाई कोर्ट आज करेगा TVK के मामले की सुनवाई

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच आज (सोमवार) दोपहर तमिलनाडु वेत्री काझगम द्वारा दायर एक मामले की सुनवाई करेगी। यह मामला करूर जिले के वेलुसामीपुरम में शनिवार को पार्टी के नेता सी. जोसेफ विजय के अभियान के दौरान 40 लोगों की मौत से संबंधित है।