4 नये लेबर कोड के खिलाफ विपक्ष का संसद में प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को सरल बनाने के नाम पर 4 नये लेबर कोड लाने के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने आज संसद परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने यह जानकारी देते हुए प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-

"श्रम कानूनों को सरल बनाने के नाम पर केंद्र सरकार 4 नये लेबर कोड लेकर आई है। इस बहाने श्रमिकों के हाथ में जितने अधिकार थे, सरकार ने उन्हें छीन लिया। श्रमिकों को पहले से मिली हुई सुरक्षा छीन ली और उनके शोषण के नये रास्ते खोल दिए। इन कानूनों के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी की पूंजीपति-समर्थक और मजदूर-विरोधी सोच फिर से सामने आ गई है। ये कानून देश को स्वीकार नहीं हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने आज इन शोषणकारी कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया।"

प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसद उपस्थित थे।