ललन सिंह के बयान पर बोली कांग्रेस — “विपक्ष को धमकाने की कोशिश”

BJP नेता आर.के. सिंह के वीडियो पर उठा विवाद

📍 बिहार में AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा-

"मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह कह रहे हैं कि विपक्षी कैंडिडेट को चुनाव के दिन बाहर मत निकलने देना। अब उन पर FIR हो गई है। इस मामले में मीडिया का धन्यवाद है।

लेकिन आज सुबह एक वीडियो में BJP नेता और पूर्व उर्जा मंत्री आरके सिंह कह रहे थे कि बिहार में 62 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और CBI जांच होनी चाहिए।

अब ये वीडियो मीडिया चैनल ने डिलीट कर दिया है। ये बहुत बड़ा घोटाला है, लेकिन नरेंद्र मोदी खामोश हैं और जवाब नहीं दे पा रहे हैं।"