10 दिन से बंद है NH-44
जम्मू-श्रीनगर का मुख्य मार्ग NH-44 बंद है 10 दिन से
जम्मू-श्रीनगर का मुख्य राजमार्ग NH-44 मूसलाधार बारिश की मार झेल रहा है। चरम बारिश ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचा रखी है, जिसकी वजह से अचानक बाढ़, भूस्खलन से कई जगहों पर सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है।
खबर है कि उधमपुर में थर्ड के पास एक पहाड़ खिसक गया है जिससे 4 में से 3 लेन अवरुद्ध हो गई हैं और एक पुल पूरी तरह से नष्ट हो गया है। NHAI के अनुसार, इस मार्ग पर पूर्ण बहाली कार्य में 6 महीने तक का समय लग सकता है।
Next Story

