अखिलेश ने पकड़ लिया असली टोंटी चोर ?
अखिलेश यादव ने पकड़ लिया असली टोंटी चोर ?
टोंटी चोरी प्रकरण पर अखिलेश यादव का हमला, पूर्व IAS अवस्थी को याद दिलाया स्टिंग ऑपरेशन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक सवाल के जवाब में पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आप भूल सकते हैं, लेकिन मैं नहीं भूल सकता। टोटी चोरी वाला मामला एक प्रतिष्ठित अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुआ था। एक पत्रकार ने पूरी जानकारी हासिल की थी और बताया था कि इसमें आईएएस अधिकारी का नाम सामने आया था।”
अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए अवस्थी और उनके सहयोगियों पर तंज कसा और कहा कि यह मामला लोगों की यादों से मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि “यह सरकार भी जान ले और सरकार चलाने वाले भी समझ लें कि ऐसे मामले भुलाए नहीं जाएंगे।”
सपा अध्यक्ष ने साफ किया कि पत्रकारों को डरने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन जनता से जुड़े सवालों पर वे लगातार आवाज़ उठाते रहेंगे।
Next Story

