शबाना महमूद होंगी ब्रिटेन की नई गृह मंत्री

सुश्री शबाना महमूद ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त की गई हैं। उन्होंने यवेट कूपर का स्थान लिया है। यूके मंत्रिमंडल में फेरबदल उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर के त्यागपत्र के बाद हुआ है।

सुश्री महमूद ने कहा कि ब्रिटेन के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।