इंजीनियर राशिद वोट डालने 9 सितंबर को हिरासत में संसद आएंगे

दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद बारामूला के सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ ​​इंजीनियर राशिद को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए 9 सितंबर को हिरासत में संसद में उपस्थित होने की अनुमति दे दी है।

बारामूला के सांसद वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में आरोपी के रूप में तिहाड़ जेल में हैं।