दिग्गज एक्टर कल्याण चट्टोपाध्याय का निधन
दिग्गज एक्टर कल्याण चट्टोपाध्याय का 82 साल की उम्र में निधन हो गया।
1942 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में जन्मे कल्याण चट्टोपाध्याय (Kalyan Chattopadhyay ) ने FTII पुणे से ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने 1968 में तपन सिन्हा की फिल्म "अपनजन" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सत्यजीत रे की "प्रतिद्वंदी", तपन सिन्हा की "सगीना महतो" और तरुण मजूमदार की "धन्यी मेये" के साथ-साथ "सफेद हाथी", "पार" और हाल ही में आई हिंदी फिल्म "कहानी" में भी अभिनय किया था।
Next Story

