जापान के प्रधानमंत्री का इस्तीफा
जापान के प्रधानमंत्री का अध्यक्ष पद से इस्तीफा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
जुलाई में हुए चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था।
इशिबा ने रविवार को पद छोड़ने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब चुनावी हार के बाद पार्टी के भीतर से इस्तीफे की मांग का उन्होंने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिका के साथ हुए टैरिफ समझौते का उचित ढंग से क्रियान्वयन हो।
इशिबा ने सोशल मीडिया एक्स पर सिर्फ एक लाइन लिखकर अपने त्यागपत्र की सूचना दी। उन्होंने लिखा-"आज, मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।"
Next Story

