एड. द्विवेदी: 5 से 6 करोड़ दस्तावेज़ भरे और अपलोड... ... बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, विपक्षी दलों की याचिकाएँ
एड. द्विवेदी: 5 से 6 करोड़ दस्तावेज़ भरे और अपलोड किए जा चुके हैं। आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार हमने एक ECI नेट बनाया है जहाँ सभी दस्तावेज़ हमेशा के लिए अपलोड किए जाएँगे ताकि पूरे देश को सब कुछ दिखाई दे... इसलिए हर बार यह प्रक्रिया करने की ज़रूरत नहीं है।
आधार कार्ड गैर-नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है जो भारत में रहते हैं। हर निवासी इसका हकदार है। आधार अधिनियम देखिए। मैं सिर्फ़ आधार संख्या से नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं बनाऊँगा। अगर मेरे फॉर्म पर कोई आपत्ति है कि आप राकेश द्विवेदी नहीं हैं, तो मैं अपना आधार कार्ड निकालकर दिखा सकता हूँ।
जस्टिस. धूलिया: जाति प्रमाण पत्र आधार पर आधारित है। जाति प्रमाण पत्र सूची में है, लेकिन आधार नहीं है।
द्विवेदी: जाति प्रमाण पत्र केवल आधार पर आधारित नहीं है।
ज. धूलिया: एक ऐसा दस्तावेज़ जो इतने सारे अन्य दस्तावेज़ों का आधार है, उसे आप अनुमति नहीं दे रहे हैं।

