राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विषय पर लाइव टीवी डिबेट में भाग नहीं लेंगे कांग्रेस के प्रतिनिधि

मंदिर और भगवान राजनीति का विषय नहीं है : इसे राजनीति का विषय बनाया भी नहीं जाना चाहिये

रायपुर/09 नवंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला (Supreme Court verdict on Ram temple) आया है इस फैसले पर होने वाली किसी भी लाइव टीवी डिबेट (Live tv debate) में कांग्रेस पार्टी हिस्सा नहीं लेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं किसी भी राजनीतिक दल को इस लाइव डिबेट में भाग नहीं लेना चाहिये। मंदिर और भगवान राजनीति का विषय नहीं है। यह धर्म आस्था और विश्वास का विषय है। उसे राजनीति का विषय बनाया जाना भी नहीं चाहिये।

Representatives of Congress will not participate in live TV debate on the subject of Supreme Court's verdict on Ram temple