DHFLघोटाला : प्रियंका के ट्वीट से खलबली .. पावर कारपोरेशन के चैयरमैन आलोक कुमार को बचाना भारी पड़ सकता है सरकार को ..
DHFLघोटाला : प्रियंका के ट्वीट से खलबली .. पावर कारपोरेशन के चैयरमैन आलोक कुमार को बचाना भारी पड़ सकता है सरकार को ..
#DHFLघोटाला : प्रियंका के ट्वीट से खलबली .. पावर कारपोरेशन के चैयरमैन आलोक कुमार को बचाना भारी पड़ सकता है सरकार को ..
प्रिंयका गांधी का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप, डीएचएफएल को 41 अरब दिए गए
लखनऊ, 18 नवंबर 2019. कथित तौर पर दाऊद से जुड़ी कंपनियों में बिजली कर्मचारियों के पीएफ का पैसा इन्वेंस्ट करने के घोटाले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट से योगी सरकार में हड़कंप मच गया है।
श्रीमती गांधी ने आरोप लगाया है कि डीएचएफएल को इस सरकार में 41 अरब मिले। उन्होंने मांग की है कि आरटीजीएस की लेनदेन का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।
डीएचएफएल को इस सरकार में 41 अरब मिले-प्रियंका
श्री मती गांधी ने ट्वीट किया,
“उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी आज से 48 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, तो DHFL-PF घोटाले के सम्बंध में ये जानना जरुरी है कि RTGS लेन देन के आँकडों के अनुसार 41 अरब रुपए की धनराशि भाजपा सरकार के कार्यकाल में DHFL के हवाले की गई।
#DHFLघोटाला”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि
“अब भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रही है। लेन-देन के आँकड़े सामने हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल डायलॉगबाज़ी कर रही है। न असल घोटालेबाज अंदर हैं, न ही कर्मचारियों को पैसे मिलने का कोई आश्वासन मिला है।“
उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी आज से 48 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, तो DHFL-PF घोटाले के सम्बंध में ये जानना जरुरी है कि RTGS लेन देन के आँकडों के अनुसार 41 अरब रुपए की धनराशि भाजपा सरकार के कार्यकाल में DHFL के हवाले की गई।#DHFLघोटाला
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 18, 2019
अब भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रही है। लेन-देन के आँकड़े सामने हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल डायलॉगबाज़ी कर रही है। न असल घोटालेबाज अंदर हैं, न ही कर्मचारियों को पैसे मिलने का कोई आश्वासन मिला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 18, 2019


